क्रिस मॉरिस को इस बार दिल्ली डेयरडेविल्स की टीम ने रिटेन किया है। क्रिस मॉरिस एक बेहद ही तूफानी खिलाड़ी हैं। जो दक्षिण अफ्रीका की तरफ से खेलते हैं। लेकिन IPL में भी क्रिस मॉरिस का प्रदर्शन बेहद ही शानदार रहा है।

आपको बता दें कि क्रिस मॉरिस ने अभी तक 48 IPL मैच खेले हैं जिसकी 29 पारी में उन्होंने 439 रन बनाए हैं। क्रिस मॉरिस का औसत 36 से ज्यादा का है जो बेहद ही शानदार है। इसके अलावा क्रिस मॉरिस 165 के विध्वंसक स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी करते हैं।

क्रिस मॉरिस अपने IPL करियर में 17 बार नाबाद रहे हैं और उन्होंने 2 अर्धशतक लगाए है। इसके अलावा क्रिस मॉरिस ने गेंदबाजी में भी कमाल करते हुए 48 IPL मैचों की 48 पारियों में 53 विकेट हासिल किए हैं। इस दौरान 23 रन देकर 4 विकेट उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन रहा है।
No comments:
Post a Comment